उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार यह बात कहते रहते हैं कि भूमाफियों का उत्तर प्रदेश से सफाया हो गया है या तो माफिया यूपी छोड़ चुके हैं। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के गठन के बाद बुल्डोजर भी काफी चर्चा में बना रहा और सरकार लगातार इस बात का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बावजूद इसके रविवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हाटा स्थित नगरपालिका परिषद कार्यालय में राज्य के दो मंत्रियों की मौजूदगी में रविवार को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान फर्जी तरीके से मकान पर किए जा रहे कब्जे का आरोप लगाते हुए एक पीड़ित महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा और सूर्यप्रताप शाही की मौजूदगी में हुई इस घटना से आयोजन स्थल पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से तेल की बोतल और माचिस की डिब्बी छीनकर उसे हिरासत में ले लिया। महिला का आरोप था कि एक व्यक्ति ने उसके मकान और दुकान को फर्जी ढंग से अपने नाम करा लिया है और उसकी शिकायत पर प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है।
जनपदक के नगर पालिका परिषद कार्यालय में चल रहे लोकार्पण कार्यक्रम में हाटा नगर के वार्ड संख्या-25 की रहने वाली मालती देवी डीजल से भरी बोतल लेकर पहुंचीं और अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगी। यह देख वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने महिला को पकड़ लिया और बोतल व माचिस की डिब्बी छीन ली।
कार्यक्रम में उपस्थित कसया सीओ पीयूषकांत राय ने महिला पुलिस की सहायता से महिला को पुलिस चौकी भेज दिया। महिला आरोप लगा रही थी कि उसके मकान और दुकान को एक व्यक्ति ने फर्जी ढंग से अपने नाम करा लिया है। पीड़ित महिला चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थी कि उसकी बात को कोई सुन नहीं रहा है। इसलिए वह मरना चाहती है। सीओ पीयूषकांत राय ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। मौके से महिला को हटवा दिया गया है।