सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद आये दिन अपने फैशन सेंस की वजह से सुर्खियां बटोरती है। उर्फी सोशल मीडिया पर अपने विचार भी फैन्स के साथ शेयर करती है। इस बार वो गुजरात के चर्चित बिलकिस बानो मामले को लेकर भड़क गईं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उर्फी ने जो फोटो शेयर की है उसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से बिलकिस बानो गैंगरेप दोषियों का उनके परिवार वाले स्वागत कर रहे हैं।
उर्फी ने स्वागत करने वाले लोगों की सोच पर सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा है कि, ‘भारत में आपका स्वागत है, जहां बलात्कार के बाद आपका स्वागत फूलों से किया जाता है।’ उर्फी जावेद की बिलकिस बानो को लेकर ये इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस पर लोग जमकर रियेक्ट कर रहे हैं।
उर्फी ने एक और स्टोरी शेयर की है, जिसमें गोधरा के भाजपा विधायक राउलजी का बयान है जो दोषियों को ब्राह्मण और अच्छे संस्कार वाले बता रहे हैं। इस पर उर्फी ने लिखा, ‘तो इसका मतलब है कि अच्छा ब्राह्मण होना आपको किसी का रेप करने और उससे बाहर निकलने का टिकट दे देता है। 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’
बिलकिस बानों केस के रेपिस्ट्स दोषियों के जेल से रिहा होने के बाद अब एक बार फिर से केस गरमा गया है। लोग इनकी रिहाई पर हैरानी जता रहे हैं। बता दें कि साल 2002 के गुजरात दंगों के वक्त बिलकिस बानो का गैंगरेप हुआ।
ये भी पढ़ें: बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई पर अमेरिकी संस्था ने उठाये सवाल, जानें क्या कहा?
ये केस कई दिनों तक चर्चा में बना रहा। बिलकिस बानो ने न्याय के लिए लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी और आखिर में साल 2008 में इस मामले में 11 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन 14 साल की सजा काटने के बाद गुजरात सरकार ने 15 अगस्त के दिन सभी दोषियों को माफी देकर रिहा कर दिया है।