उर्फ़ी जावेद हमेशा अपने कपड़ों और खुल कर अपनी बात रखने के लिए मीडिया की सुर्खियां बानी रहती है उनके कपड़े और कॉस्टयूम पर हर दिन फैन्स के बीच खलबली मचाते हैं। एक बार फिर उर्फी जावेद को लेकर बातें हो रही हैं, लेकिन इस बार उनके कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि उनके बयान की वजह से।
उर्फी जावेद ने कहा, रक्षा बंधन का ट्रेलर देखकर ही वो समझ गई थीं कि, ये फिल्म आज के हिसाब से बनी ही नहीं है. फिल्म 30 साल के बाद क्योंकि रिलीज हुई है, ये तो 90 के दशक में रिलीज होनी चाहिए थी। फिल्म में बहन की शादी के लिए दहेज इकट्ठा करने वाला विषय उर्फी के हिसाब से 30 साल पहले का प्लॉट है।
उर्फी ने हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म, रक्षा बंधन का काफी मजाक उड़ाया है। रक्षा बंधन के साथ-साथ उर्फी जावेद ने आमिर और करीना की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर भी कमेन्ट किया है।
उर्फ़ी जावेद से जब लाल सिंह चड्ढा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक वो फिल्म देखी नहीं है लेकिन जल्द देखेंगी। उर्फ़ी ने कहा कि आमिर खान अच्छी फिल्में बनाते हैं और जो लोग फिल्मों को बॉयकोट करते हैं, वो काफी ‘पागल किस्म’ के होते हैं।