thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली के लिए यूपी कांग्रेस ने बनाई रणनीति

आगामी चार सितंबर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर रामलीला मैदान नई दिल्ली में होने वाली रैली “महंगाई पर हल्ला बोल-चलो दिल्ली” की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने पर विचार किया। इसके साथ ही हर जिले से कार्यकर्ताओं को वहां तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने पर विचार किया गया।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी ने बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम आदमी महंगाई से पीड़ित है। इससे पूरे देश की जनता में काफी गुस्सा है, ऐसे में जिम्मेदार विपक्ष के नाते कांग्रेस पार्टी, गूंगी बहरी तानाशाह भाजपा सरकार को जगाने के लिए, रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली में उत्तर प्रदेश की तरफ से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो इसको लेकर तैयारी की जा रही है।

तैयारी बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, मंत्री राजस्थान सरकार धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने सरकार बनाने से पहले देश की जनता को बड़े वादे किए थे, उसमें सबसे बड़ा वादा महंगाई कम करने का किया गया था। कांग्रेस सरकार में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चा तेल 125 डालर का था, फिर भी देश वासियों को 56 रुपए लीटर डीजल और 66 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिलता था और घरेलू गैस सिलिंडर 400 रुपये का मिलता था। उस पर भाजपा नेता महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर जनता को गुमराह करते थे, लेकिन आज भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से मंहगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई।

बैठक में राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए एवं राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने रैली सफल बनाने को अपनी बात रखी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का संदेश बताया।

तैयारी बैठक में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक वीरेंद्र चौधरी, विश्व विजय सिंह, कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक सतीश अजमानी, सोहेल अंसारी, पूर्व मंत्री डॉ. मसूद अख्तर ने अपने विचार रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *