thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

43 अपर पुलिस अधीक्षक इधर से उधर

राज्य सरकार ने बीती रात को पहले 12 बाद में फिर 31 अपर पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण किए हैं। इस तबादले से कुछ ही देर पहले 13 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ था। पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, जिन अपर पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण हुआ है उनमें आगरा में तैनात राजीव कुमार सिंह द्वितीय को अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा बनाया गया है।

 

बुलंदशहर में तैनात अलका को सीबीसीआईडी मेरठ भेजा गया है। कालू सिंह को एटा से हटाकर सोनभद्र में तैनात किया गया है। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल यादव को लखनऊ सीबीसीआईडी मुख्यालय में नवीन तैनाती मिली है। जितेन्द्र कुमार दुबे को जौनपुर से कासगंज, विजेन्द्र द्विवेदी को जौनपुर से कानपुर आउटर, अशोक कुमार सिंह द्वितीय को कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। अखिलेश सिंह अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ शहर का कार्यभार सम्भालेंगे।

श्वेता श्रीवास्तव को एसआईटी लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है। मिर्जापुर में तैनात डा. अरूण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद, डा. भीम कुमार गौतम को प्रयागराज से पीएसी मुख्यालय, प्रयागराज में तैनात अमिता सिंह को कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। श्रीकांत प्रजापति को रामपुर से मिर्जापुर, धर्म सिंह मार्छाल को रामपुर से बिजनौर, पीयूष कुमार सिंह को सीतापुर से मेरठ, प्रवीण कुमार यादव को सीतापुर से श्रावस्ती, कृष्णकांत सरोज को सुल्तानपुर से साइबर क्राइम पश्चिमी उप्र, कृपाशंकर को उन्नाव से अपर पुलिस अधीक्षक, स्टॉफ ऑफिसर, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था के पद पर भेजा गया है। चक्रपाणि त्रिपाठी को वाराणसी नगर अपर पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) के पद से अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट भेजा गया है।

इनके अलावा जनपद वाराणसी में तैनात विनय कुमार सिंह को चंदौली, चिरंजीव मुखर्जी को चंदौली से सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, विद्यासागर मिश्रा को मुरादाबाद से प्रतापगढ़, डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह को प्रतापगढ़ से उप सेनानायक, 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में नवीन तैनाती मिली है। त्रिगुण बिसेन को लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, मथुरा, श्रीश्चन्द्र को मथुरा से संभल और आलोक कुमार जायसवाल को सम्भल से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

इसी तरह कुमार रणविजय सिंह को गौतमबुद्धनगर से फिरोजाबाद, अखिलेश नारायन सिंह को फिरोजाबाद से अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी, बाराबंकी बना गया है। मनोज कुमार पांडेय को बाराबंकी से कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, विनीत भटनागर को मेरठ अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पद से उप सेनानायक, 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर में नवीन तैनाती मिली है। साथ ही दिनेश कुमार सिंह द्वितीय को लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के पद तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *