उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश मे त्योहारों का सीजन चल रहा है , जैसे ही त्योहारों का सीजन आता है लगता है कोरोना भी जश्न के मूड में आ जाता है । उत्तर प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देख कर ऐसा ही ही लग रहा है । स्वास्थ विभाग के रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोविद संक्रमण लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में संक्रमण की दर डेढ़ फीसदी से अधिक है। हालांकि, जांच लगातार कम की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग सैंपल की संख्या घटा रहा है। ये हाल तब है जब महानिदेशक की चेतावनी के बाद भी करीब 50 हजार सैंपल की ही जांच की जा रही है जबकि संक्रमण की दर करीब डेढ़ फीसदी से अधिक है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में हर दिन कम से कम एक लाख लोगों की जांच की जाए। इसके बाद भी अगस्त में जांच लगातार कम की जा रही है। जांच का दायरा घटता देख स्वास्थ्य महानिदेशक डा. लिली सिंह ने तीन दिन पहले सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को नोटिस भी जारी किया। इसके बाद भी जांच का दायरा नहीं बढ़ा।
रिपोर्ट के मुताबित रविवार को सिर्फ 51 हजार 523 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 811 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह 980 लोग कोविड से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोविड के कुल 5454 मरीज हैं। इसमें गाजियाबाद में एक हजार से अधिक मरीज शामिल हैं।