thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

उन्नाव रेप पीड़िता की याचिका पर अगले हफ्ते होगी सुनवाई

उन्नाव रेप पीड़िता के खिलाफ उन्नाव के कोर्ट में दाखिल केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग पर अगले हफ्ते सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। आज इस मामले को वकील वृंदा ग्रोवर ने चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई की मांग की। उसके बाद कोर्ट ने अगले हफ्ते सुनवाई करने का आदेश दिया। उन्नाव रेप पीड़िता के खिलाफ केस उन्नाव की जिला अदालत में इस मामले में दोषी करार दिए गए एक आरोपित के पिता ने दाखिल की है। उन्नाव की जिला अदालत ने रेप पीड़िता, उसके चाचा और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्नाव जिला अदालत में रेप पीड़िता और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419,420,467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्नाव की जिला अदालत ने रेप पीड़िता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

रेप पीड़िता की सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि उन्नाव की जिला अदालत में पेश होने पर उसकी जान को खतरा है। रेप पीड़िता के खिलाफ वहां के रसूखदार लोगों ने अपराध किया है और कोर्ट उन्हें दोषी करार दे चुकी है उल्लेखनीय है कि 20 दिसंबर, 2019 को पीड़िता से रेप के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उम्रकैद के अलावा 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। जुर्माने की इस रकम में से 10 लाख रुपये पीड़िता को देने का आदेश दिया था। तीस हजारी कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कुलदीप सिंह सेंगर ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *