thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

योगी सरकार के इस मंत्री को मिलने वाली है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान !

पिछले एक महीने से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नामों की चर्चा और कयास लगाए जाते रहे हैं। कभी दलित, तो कभी ब्राह्मण, कभी पूर्वांचल का, तो कभी पश्चिम से प्रदेश अध्यक्ष बनेगा इस तरह की जितनी मुँह उतनी बात चल रही है।लेकिन अब जो खबरें निकल कर आ रही हैं उससे स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार खत्म होने जा रहा है।

ऐसा कहा जा रहा है कि योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को उत्तर प्रदेश भाजपा का कमान मिल सकता है। आपको बता दे क़ी बुधवार के सुबह चौधरी आजमगढ़ में थे। यहां उनका कई कार्यक्रम पहले से तय था। इसके बाद भी सभी कार्यक्रम को छोड़कर वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए। यहां से दिल्ली जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि उनके नाम पर मुहर लग सकती है।सूत्रों का ये भी कहना है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व संगठन मंत्री और वर्तमान में राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने तो भूपेंद्र चौधरी को बधाई भी प्रेषित कर दिया है।

कौन है भूपेंद्र चौधरी

भूपेंद्र चौधरी का जन्म मुरादाबाद में एक किसान परिवार में सन 1966 में हुआ था। भूपेंद्र सिंह चौधरी की शुरुआती शिक्षा गांव के ही प्राथमिक स्कूल में हुई और फिर मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की।

वह आगे चलकर विश्व हिंदू परिषद से जुड़े और फिर 1991 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया । वह फिलहाल 2016 से यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं।
भूपेंद्र चौधरी को योगी सरकार में लगातार दूसरी बार पंचायती राज मंत्री बनाया गया है।

इससे पहले उन्होंने संगठन में लंबे समय तक काम किया है और क्षेत्रीय अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी निभाई है । भूपेंद्र चौधरी 1999 में सपा संस्थापक मुलायम सिंह के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *