उत्तर प्रदेश सरकार में हुए तबादले में धांधली की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला कृषि विभाग से जुड़ा हुआ है जहां स्थानांतरण की समय सीमा समाप्त होने के बाद हुए तबादलों के विरोध में कर्मचारियों और अधिकारियों ने कृषि निदेशालय में विरोध सभा का आयोजन कर तबादले में हुई धांधली का विरोध दर्ज कराया।
विरोध सभा में यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेद्र प्रताप सिंह कहा कि कुछ अधिकारी जानबूझकर नियम विरूद्ध काम करते हैं और विभागीय कामों में व्यवधान डालना चाहते हैं। इससे सरकार के मंशानुरूप काम नहीं हो पाता। इस तरह की मनमानी संघ बर्दाश्त नहीं कर सकता।
पदाधिकारियों ने कहा कि स्थानांतरण तिथि की समाप्ति के बाद कुछ संगठन के पदाधिकारियों को परेशान करने की नीयत से स्थानांतरण किए गये। इससे किसानों के काम भी प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन कुछ विभागीय अधिकारी अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं। इससे जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हम हर समय शासन के मंशानुरूप काम करने के लिए किसानों के हितों का हर वक्त ध्यान रखते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे देखकर व्यवधान डालना चाहते हैं। इससे शासन को समझना होगा।
मंच का संचालन हेमन्त सिंह खड़का, प्रान्तीय महामंत्री के द्वारा किया गया। सभा को यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेन्ट मिनीस्ट्रिरियल सर्विसेज एसोशिएसन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अनुपम सिंह यादव, राजेश पाण्डेय, वंशीधर मिश्र, सिद्धार्थ सिंह, अजय चौधरी, रमन भारद्वाज, श्यामलाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, दिवाकर सिंह, प्रमोद कुमार दुबे, अमित शाही आदि के द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया।