कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब से उनकी सेहत पर लगातार डॉक्टर निगरानी बनाए हुए हैं, हालांकि खबरों के मुताबिक़ राजू श्रीवास्तव की सेहत बिगड़ती जा रही है, वहीं कॉमेडियन सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl
सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि राजू श्रीवास्तव के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है और डॉक्टर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैंl इस अवसर पर सुनील पाल इमोशनल हो गए हैं, वहीं राजू श्रीवास्तव के भतीजे ने भी बताया कि राजू की सेहत गंभीर हो गई है, ऐसे में वह लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैंl
राजू जब से अस्पताल में भर्ती हैं, तब से उन्हें होश नहीं आया है। डाक्टरों ने राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन की आवाज भी सुनवायी थी। मगर, बिग बी की आवाज भी उन्हें होश में नहीं ला सकी।