उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह अनिल की उपस्थिति में किया गया। गोष्ठी में पूर्व विधायक ने राजीव गांधी को इक्कीसवीं सदी के भारत के निर्माता की संज्ञा देते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री ने अपने कार्यों से देश की जनता के दिलो-दिमाग में अमिट छाप छोड़ी है। पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह अनिल ने राजीव गांधी के अपने व्यक्तिगत प्रसंगों को याद कर उपस्थित सदस्यों से साझा किया।
गोष्ठी में शहर अध्यक्ष मोहसिन खान, सुरेश तिवारी, राजीव लोचन निषाद, शिवाकांत तिवारी, वीरेंद्र सिंह चौहान, कल्लू कोरी, वीरेंद्र गुप्ता, अशोक दुबे, इकबाल नफीस, सलीम व जैनेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने जारी किया बयान
कांग्रेस के आधिकारिक बयान के मुताबिक, राजीव गांधी ने सूचना क्रांति की बुनियाद रखी, जिसने भारत को पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने देश को कंप्यूटर, दूरसंचार और सॉफ्टवेयर विकास के युग में प्रवेश कराया. इसके साथ ही पंचायतों और नगर पालिकाओं को महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण के साथ संवैधानिक दर्जा दिलाने का व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व किया.
18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार
राजीव गांधी ने असम, पंजाब, मिजोरम और दार्जिलिंग जैसे देश के अशांत क्षेत्रों में शांति बहाल करने एवं इन्हें विकास के रास्ते पर वापस लाने के लिए कई समझौते किए. चौथा सबसे बड़ा काम 18 साल की उम्र में युवाओं को वोट देने का अधिकार के रूप में किया. इसके अलावा हर जिले में नवोदय विद्यालय का एक नेटवर्क भी दिया.