thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

शान में हुई गुस्ताखी तो प्रधान ने दलित को जूते से पीटा, BJP नेता ने दिया साथ

देश में दलित उत्पीड़न के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है। यहां एक गांव प्रधान ने दलित को जूते से सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने व्हाट्सएप पर प्रधान के विरोध में टिप्पणी कर दी थी। इस मामले में एक स्थानीय भाजपा नेता का नाम भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, छपार गांव के रहने वाले दलित दिनेश ने व्हाट्सएप ग्रुप पर ताजपुर प्रधान शक्ति मोहन सिंह पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। बस इसी बात से प्रधान दिनेश से नाराज़ चल रहा था। दोनों के बीच तनातनी चल रही थी।

दिनेश को पीटने में भाजपा नेता ने भी दिया साथ

 तनातनी को देखते हुए रेता नंगला से पूर्व प्रधान और भाजपा नेता गजे सिंह ने समझौते के लिए दोनों को अपने घर बुला लिया, लेकिन यहां समझौता होने के बजाए विवाद बढ़ गया। अपनी शान में हुई गुस्ताखी से नाराज़ प्रधान दिनेश को देखते ही भड़क गया और उसपर जूते बरसाने लगा। मामले को बढ़ता देख भाजपा नेता ने भी प्रधान का साथ दिया और दिनेश को मारकर घर से भगा दिया।

मामले में पुलिस ने क्या किया?

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और आरोपित प्रधान शक्ति मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मामले में भाजपा नेता गजे सिंह सहित एक और आरोपी के खिलाफ भी एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस का बयान

सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई और उसे देर रात ही घर से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *