thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

CM भूपेश बघेल को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई, जानें छत्तीसगढ़ का हाल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपना 61वीं जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री बघेल को जन्‍मदिन की शुभकानाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं।

आये दिन छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं लेकिन आज मंत्री टीएस  सिंहदेव ने भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी, और ट्वीट कर लिखा – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाईजी को जन्मदिन पर बहुत बधाई व शुभकामनाएं! मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।

कांग्रेस भूपेश बघेल के जन्मदिन को सेवा-समर्पण के साथ मना रही है। इस मौके पर तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। इस शिविर में रायपुर के साथ हैदराबाद और मुंबई के स्पेशलिस्ट डाक्टर अपनी सेवाएं दें रहे हैं।

विशेषज्ञ डाक्टरों से इलाज कराने के लिए बड़ी संख्‍या में रजिस्ट्रेशन करवा चुके आम नागरिक इसका लाभ ले रहे हैं। भूपेश बघेल की छवि किसान-अदिवासी नेता की रही है और छत्तीसगढ़ में उन्होंने किसानों और आदिवासियों के हित में अनगिनत काम किए हैं। उनके सेवा काल में गोधन न्याय योजना ने स्वयं-सहायता समूह और भूमिहीन लोगों को आजीविका का नया साधन प्रदान किया है।

छत्तीसगढ़ में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं ने राज्य में खेती को एक लाभदायक व्यवसाय बनाया है। मुख्यमंत्री जी के अनुसार कृषि को बढ़ावा दिए जाने के बाद से राज्य में किसानों की कमाई बढ़ी है, इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लाभ हुआ है।

गोधन न्याय योजना के तहत कई लाभार्थियों ने गोबर बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया है। छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पर गाय के गोबर की खरीद राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। इतना ही नहीं राज्य सरकार द्वारा गोबर की खरीद करने के बाद उसका वैल्यू एडिशन किया जा रहा है। गोबर से बिजली पैदा की जा रही है और पेंट बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ गोबर का वैल्यू एडिशन करने वाला भी देश का पहला राज्य बन गया है।

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत भूमिहीन किसानों के लिए वार्षिक सहायता अगले वर्ष से ₹6000 से बढ़ाकर ₹7000 प्रति वर्ष कर दी गई है।छत्तीसगढ़ में धान, कोदो, कुटकी, गन्ना, मक्का सबके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के साथ उचित कीमत देना शुरू किया गया। जिससे राज्य किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 से बढ़ाकर 52 प्रकार के लघु वनोपजों को शामिल किया। महुआ से पहले सिर्फ शराब बनती थी लेकिन भूपेश बघेल के प्रयास से आज लड्डू और एनर्जी ड्रिंक भी बनाए जा रहे हैं। इससे महिलाओं को रोजगार मिला तथा प्रतिदिन 250 रूपये से 300 रूपये की आमदनी हो रही है।

 ये भी पढ़ें: अब BJP विधायक राजा सिंह ने की पैगंबर पर विवादित टिप्पणी, हुए गिरफ़्तार

हाल ही  में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में मक्का किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय लेते हुए अब सभी समितियों में खरीफ और रबी सीजन के मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी की घोषणा की।

फाइनेंशियल ईयर के आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों, तेंदूपत्ता संग्राहक और भूमिहीन परिवारों के बैंक खाते में 1125 करोड़ रुपए भेजने की घोषणा की। चंद दिनों पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानों के हित में दिए गए फैसले की सराहना की थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *