बिहार की सियासत में आज का दिन काफी अहम है.बिहार में नीतीश कैबिनेट का पहला विस्तार आज राजभवन में हुआ. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर 31 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.
जदयू ने अपने कोटे से पुराने चेहरों को ही दोहराया है,जबकि राजद ने सभी जाति और धर्म के लोगों को कैबिनेट में प्रतिनिधत्व देने की पूरी कोशिश की है. दोपहर बाद मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण और नगर विकास विभाग दिया गया है.
जगदानंद के बेटे सुधारकर को कृषि विभाग सौंपा गया है. लेसी सिंह, मदन सहनी, अशोक चौधरी और संजय झा के विभागों को तब्दील नहीं किया गया है. तीनों मंत्रियों के खाते में पुराना विभाग ही आया है. बिजेंद्र यादव को ऊर्जा मंत्री बनाया गया है. ख़बरें हैं की उन्हें योजना विभाग का मंत्री भी बनाया जायेगा.
विजय चौधरी वित्त मंत्री के साथ – वाणिज्य मंत्री बने हैं, साथ ही संसदीय कार्य विभाग भी दिया गया है. हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है. बिहार कैबिनेट के विस्तार पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राजद का हर विधायक, हर कार्यकर्ता कैबिनेट का हिस्सा है, सभी की भागीदारी है. हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है.