हर लड़की अपनी ज़िन्दगी में कम से कम एक बार तो मिस यूनिवर्स बनने का सपना देखती ही है, लेकिन कई बार ये सपना बहुत से कारणों की वजह से पूरा नहीं कर पाती हैं। पर अब जो खबर सामने आ रही है उसे जानने के बाद कई महिलाओं को उनके सपने को पूरा करने का एक और मौका मिल सकता है।
दरअसल मिस यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट ने हाल ही में एक नया नियम जारी किया है, जिसके मुताबिक अब शादी के बाद भी महिलाएं इस कॉन्टेस्ट का हिस्सा बन सकती हैं। अब शादी और बच्चे होने के बाद भी उन्हें इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने से कोई नहीं रोक पाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल होने वाले मिस यूनिवर्स पेजेंट कॉन्टेस्ट में पिछले 70 साल से चले आ रहे नियम को खत्म करने का एलान कर दिया गया है। नए नियमों के अनुसार अब शादी-शुदा महिलाएं भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगी। यह नियम साल 2023 से लागू किया जाएगा।
हाल ही में लागू किए गए नियम से पहले तक इस प्रतियोगिता में केवल 18 से लेकर 28 साल की उम्र तक की अविवाहित महिलाएं ही भाग ले सकती थीं। इस बदलाव से बहुत लोगों के चेहरों पर खुशी आ गई है। इनमें साल 2020 में यह खिताब जीतने वाली मैक्सिको की एंड्रिया मेजा भी शामिल हैं।
एंड्रिया ने इस नए नियम की तारीफ करते हुए बोला, ‘व्यक्तिगत तौर पर मुझे खुशी हो रही है। इन पदों पर पहले केवल पुरुषों का ही अधिकार था, लेकिन अब बदलाव का वक्त आ गया है।’
बता दें कि अभी तक भारत ने मिस यूनिवर्स का खिताब तीन बार अपने नाम किया है। भारत के लिए सबसे पहले यह खिताब बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने साल 1994 में जीता था। इसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता और साल 2020 में मिस यूनिवर्स का ताज हरनाज कौर संधू के सिर सजा था।