thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

नगर निकाय चुनाव के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी ने कसी कमर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में महानगर कांग्रेस नगर निकाय चुनाव में दमदार प्रदर्शन के लिए पूरी तैयारी कर रही है। महानगर कमेटी नगर निगम के विभिन्न वार्डों में साफ सुथरी छवि के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ायेगी। मंगलवार को पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि नगर निगम चुनाव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस बार हमारे प्रत्याशी पूरे दमखम से चुनाव लड़ेंगे। हमने साफ-सुथरी छवि, कर्मठ व संगठन के लिए समर्पित लोगों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया है। चौबे ने कहा कि आज हर वर्ग इस महंगाई से परेशान है। आज महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है । महिलाओं को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है । हर आदमी महंगाई से त्रस्त है।

चौबे ने कहा कि नगर निगम चुनाव में हमें किसी भी भेदभाव के बिना अपने प्रत्याशी को जिताना है। उसका पूरा सहयोग भी करना है। प्रत्याशी को जिताने में ही हमारी जीत है। हर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा वोट मिले, इसके लिए कार्यकर्ता जुट जाएं। पार्षद पद के आवेदन प्राप्ति व अन्य गतिविधियों को संचालित करने के लिए महानगर के उपाध्यक्ष कमशः फ़साहत हुसैन, बाबू आनन्द सिंह, डॉ राजेश गुप्ता को उत्तरी, कैन्ट व दक्षिणी विधानसभा का प्रभारी भी मनोनीत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *