उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को लैपटॉप, टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण के मामले में कई कॉलेजों द्वारा अभी तक वितरण न किए जाने का मामला सामने आया हे। इस सबंबध में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्चविद्यालय प्रशासन की ओर से संबंधित कॉलेजों को तीन नोटिस जारी की जा चुकी है। इसके बाद भी अभी तक दर्जनों की संख्या में कालेजों ने वितरण नहीं किया है।
इसे लेकर एक शिकायत के बाद अवध विश्विद्यालय प्रशासन ने सूची जिला प्रशासन को भेजी है। वितरण के नोडल अधिकारी बनाए गए प्रो तरूण गंगवार ने बताया कि अभी वे कॉलेजों की संख्या नहीं बता सकते हैं। लेकिन ऐसे कॉलेजों की तादा 24 से अधिक है। इसमें कई बड़े लोगों के कॉलेज भी शामिल बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि तीन बार कॉलेजों को वितरण कर पोर्टल पर अपलोड करने के लिए नोटिस दी गई। यदि शीघ्र ही वे वितरण नहीं करते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि इस मामले को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आ रही, जिसमें जिम्मेदारों की भूमिका पर भी सवाल लग रहा है। बताया जाता है कि मूल रूप से वितरण का नोडल प्रशासन स्तर के अधिकारी को होना चाहिए, लेकिन यहां जिन अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई थी उन्होंने इसका निर्वहन नहीं किया बल्कि विश्वविद्यालय के ही जिम्मे सब सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार अवध विश्वविद्यालय के स्मार्टफोन व टेबलेट के वितरण के लिए दो अगस्त को एक पत्र जारी किया गया है जिसमें कालेजों द्वारा वितरण न किए जाने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई है। इसके बाद 16 अगस्त को भी इन कालेजों को पत्र जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि कॉलेजों द्वारा लैपटाप व टेबलेट वितरण न किए जाने का मामला तूल पकड़ सकता है। वितरण न होने से वितरण सूची में दर्ज छात्र-छात्राओं में असंतोष है।