एसजीपीजीआई के समान वेतन, पे-मैट्रिक्स एवं सेवानिवृत्तिक लाभ न मिलने के कारण किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शिक्षकों में रोष है। केजीएमयू शिक्षक संघ इस मुद्दे को लेकर आन्दोलन करने के मूड में है। केजीएमयू शिक्षक संघ ने ऐलान किया है कि 29 अगस्त से पांच सितम्बर (शिक्षक दिवस) तक समस्त शिक्षकों द्वारा काला फीता बांध कर विरोध किया जायेगा। इसके बाद भी अगर सरकार नहीं चेतती है तो सात सितम्बर को पुनः आम सभा की बैठक में आन्दोलन का निर्णय लिया जायेगा।
केजीएमयू के शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को अध्यक्ष डा. के.के. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डा. के.के. सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा केजीएमयू के शिक्षकों को एसजीपीजीआई के समान वेतन भत्ते आदि देने के लिए केजीएमयू अधिनियम व परिनियमावली में वर्षों पूर्व ही संशोधन किया जा चुका है, लेकिन शासन के अधिकारियों द्वारा केजीएमयू के शिक्षकों को पीजीआई के समतुल्य वेतन 1 जनवरी, 2016 से प्रभावी संशोधित पे-मैट्रिक्स एवं सेवानिवृत्तिक लाभ आदि के आदेश जारी करने में जानबूझकर हीलाहवाली की जा रही है।
केजीएमयू के शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि प्रभावी संशोधित पे-मैट्रिक्स एवं सेवानिवृत्तिक लाभ ग्रेच्युटी आदि के आदेश एसजीपीजीआई व राम मनोहर लोहिया हेतु जारी किए जा चुके हैं, किन्तु केजीएमयू के शिक्षकों हेतु लम्बे समय बाद तक जारी नहीं किया गया है।