नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने वन्य जीवन (संरक्षण ) विधेयक में बदलाव करने को लेकर केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखा है। जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा ने हाल ही वन्य जीवन (संरक्षण) विधेयक पारित किया लेकिन कुछ अन्य महत्वपूर्ण बदलावों को सरकार ने स्वीकार नहीं किया, जिसे शामिल किया जाना चाहिए।
The Lok Sabha recently passed the Wild Life (Amendment) Bill, 2021 that incorporated changes suggested by the Standing Committee. But some other key changes were not accepted by the govt. The Rajya Sabha will consider the Bill in Nov. I have written to @byadavbjp in this regard. pic.twitter.com/zX76jYZ4rh
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 16, 2022
उन्होंने कहा कि स्वीकृत विधेयक पकड़े गए हाथियों के स्थानांतरण, परिवहन एवं धार्मिक या किसी अन्य उद्देश्य के लिए की अनुमति देता है, जबकि समिति की सिफारिश में केवल मंदिर के हाथियों (धार्मिक उद्देश्यों) के लिए अनुमति देने के सुझाव दिए गए थे।
उल्लेखनीय है कि वन्य जीवन (संरक्षण ) विधेयक संरक्षित प्रजातियों की संख्या में वृद्धि और सीईटीआई को लागू करने के प्रावधान है। लोक सभा में यह विधेयक पारित कर दिया गया है। राज्यसभा इस विधेयक पर नवंबर में विचार कर सकती है।