उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। बॉयफ्रेंड के साथ सिटी पार्क घूमने आई युवती को छह लोगो ने मिलकर न सिर्फ निवस्त्र कर छेड़खानी किया, बल्कि वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस होश से जागी। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
सीओ सदर रवि प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये घटना 16 अगस्त की है। हमें जानकारी मिली है कि युवक और युवती सिटी फॉरेस्ट एरिया में आपत्तिजनक स्थिति में थे, इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो उनमें से कुछ ने दोनों के साथ मारपीट की, पैसे की मांग की और उनके साथ बदतमीजी किया।
वीडियो की मदद से जांच कर 3 को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। अन्य दूसरों की गिरफ़्तारी के लिए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सीओ ने पीड़िता के साथ गैंगरेप से किया इंकार