नवाजुद्दीन सिद्द्की की आगामी फिल्म ‘हड्डी’ से उनका फर्स्ट लुक मेकर्स ने मंगलवार को जारी कर दिया है। फिल्म का यह फर्स्ट लुक एक मोशन पोस्टर के रूप में जारी किया गया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर में नवाज ग्लैमरस हसीना के अवतार में नजर आ रहे हैं, जिससे देखकर यह पहचानना मुश्किल है कि ये नवाज हैं। पोस्टर में नवाज ग्रे कलर का गाउन पहने स्टाइलिश अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं।
Crime has a new avatar🔥
Started filming fr dis noir revenge drama #Haddi
Releasing 2023@AkshatAjay @rajesh_rosesh #SaurabhSachdeva @ShreeDharDubey @jayoza257 @ravibasrur @sanjaysaha06 @iamradhikananda #AnanditaStudios @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany @zeecinema @WallsAndTrends pic.twitter.com/qzIrS311mv— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) August 23, 2022
फिल्म का यह दिलचस्प लुक देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। नवाज की यह फिल्म एक रिवेंज ड्रामा है, जिसे अनंदिता स्टूडियोज और जी स्टूडियोज के प्रोडक्शन बैनर तले तैयार किया गया है। फिल्म का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा कर रहे हैं । वहीं संजय शाह और राधिका नंदा मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।