न्यूज डेस्क
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अचानक दिल का दौरा पड़ने की खबर उनके भाई और पीआरओ ने बताई है। राजू श्रीवास्तव को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान पड़ा दिल का दौरा
कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव की जिम करने के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गयी। जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान अचानक से उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस खबर से उनके फैन्स काफी ज़्यादा परेशान है और उनकी तबियत जल्द ठीक होने की मनोकामना कर रहे हैं। आपको बता, दें राजू श्रीवास्तव के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बताया है कि राजू श्रीवास्तव पार्टी के बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली गए थे। यहां वह सुबह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गयी।
राजू श्रीवास्तव की तबियत में अब हो रहा है सुधार
हालांकि बताया जा रहा है कि अभी राजू श्रीवास्तव स्वस्थ हैं। उनकी पल्स वापस से लौट आई है। वहीं उनकी सेहत में भी सुधार हो रहा है। पीआरओ ने फैंस से उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करने की मांग की है। वहीं जब से फैंस को ये खबर लगी है तब से ही वह उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं। फैंस काफी ज्यादा परेशान है।
कॉमेडी की दुनिया का जाना पहचाना नाम है राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में भी काम किया हैl इसके अलावा उनकी छवि एक अच्छे कलाकार के तौर पर की जाती हैl वह अक्सर अमिताभ बच्चन की नकल उतारते भी नजर आए हैंl वहीं वह लालू प्रसाद यादव की भी कॉमेडी कर चुके हैंl राजू श्रीवास्तव कॉमेडी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है l उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया है l