वाराणसी के सिविल लाइंस स्थित बिहारी भवन में बीते शनिवार को व्यापारियों पर हुए हमले को लेकर रविवार को व्यापारियों ने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर सिविल लाइन विरेंद्र सिंह से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
प्रयाग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी अकरम शगुन ने बताया कि बिहारी व्यवसायिक भवन के दो दुकानदार सौरभ गुप्ता एवं श्याम सिंह पर नंद किशोर एवं उसके साथियों द्वारा लोहे की रॉड एवं लाठियों से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया गया। यद्यपि रात्रि में सिविल लाइंस थाने द्वारा आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। लेकिन लगातार व्यापारियों पर हो रहे हमले को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में पहुंचे व्यापारियों ने सिविल लाइंस थाने पर एकत्रित हाे गए।
व्यापारियों ने थाना प्रभारी से कहा कि नंदकिशोर बिहारी भवन के व्यापारियों के साथ लगातार अभद्र व्यवहार करते हैं। अब तो हाथापाई एवं गुंडों के साथ व्यापारियों पर प्रहार भी करना शुरू कर दिया है। इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मुकदमा करने की कार्यवाही की जाएगी। व्यापारियों को उन्होंने आश्वस्त किया कि दोनों पीड़ित व्यापारियों का मेडिकल कराया गया है और रिपोर्ट के आधार पर सम्बंधित धाराओं को भी इसमें जोड़ा जाएगा।