ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। फिल्म का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फैन्स को ऋतिक और सैफ का धांसू अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है। टीज़र में दोनों ही सितारे कमाल का एक्शन करते हुए नज़र आ रहें हैं।
ये फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का हिंदी रीमेक है। तमिल फिल्म में आर. माधवन और विजय सेतुपति ने अहम किरदार निभाया था। ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को थिएटर में रिलीज़ की जाएगी।
सैफ अली खान और ऋतिक रौशन की जोड़ी जल्द ही बड़े परदे पर धूम मचाने वाली है। ऋतिक रौशन जहां गैंगस्टर वेधा के किरदार में नज़र आने वाले हैं तो वहीं सैफ कॉप विक्रम के किरदार में नज़र आएंगे। आपको बता दें की ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी वर्ज़न को भी ओरिजनल फिल्म मेकर्स गायत्री – पुष्कर ने ही डायरेक्ट किया है।
ये फिल्म यूपी के बैकड्रॉप पर तैयार की गई है। फिल्म में धांसू एक्शन है धमाकेदार डायलॉगबाज़ी है पर साथ ही में दोनों अभिनेताओं का लुक भी काबिले तारीफ़ है। ऋतिक कुर्ते और ब्लैक ग्लासेस में शानदार लग रहें हैं और सैफ भी पुलिस के किरदार में काफी इंटेंस लुक में दिख रहें हैं।
फैन्स को अब फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार है। जब टीज़र ही इतना धांसू हैं तो ट्रेलर कैसा होने वाला है और फिल्म कितनी धमाकेदार होनी वाली है, ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा, लेकिन फैन्स ने तो अभी से ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़ें: घरेलू हिंसा पर बनी डार्लिंग्स फिल्म देख, आलिया भट्ट की असलियत आयी सामने
सोशल मीडिया ट्रेंड्स भी इस बात की पुष्टि करते दिख रहें हैं। फिल्म के हिंदी वर्ज़न में भी ओरिजनल फिल्म का ही बैकग्राउंड म्यूजिक रखा गया है। फिल्म को फैन्स का प्यार तो मिल ही रहा है पर क्रिटिकस भी फिल्म के टीज़र की तारीफें करते नहीं थक रहे। फिल्म में राधिका आप्टे, रोहित शराफ, शारिब हाशमी, योगिता बिहानी भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे।