thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

वीआईपी श्रद्धालुओं की वजह से बांके बिहारी में दो की मौत, प्रशासन पर आरोप

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में देर रात दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में दबकर 2 लोगों की मौत हो गई। मंदिर में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब 50 से ज्यादा लोग मंगला आरती के दौरान ही बेहोश होकर गिर पड़े थे।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि भीड़ बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ,उन्होंने मृतकों की पहचान नोएडा निवासी निर्मला देवी और जबलपुर मूल के वृंदावन वासी राजकुमार के रूप में की है।

 मंदिर के सेवादारों ने ये दावा किया है कि वीआईपी के नाम पर अधिकारियों ने अपना रुतबा दिखाया और अपने परिवार को विशेष सुविधाएं प्रदान की, जिससे व्यवस्था चरमरा गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री  ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

विभाग को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहारों पर धर्म स्थलों में भीड़ को देखते हुए और कड़े इंतजाम किए जाए, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *