क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर हैं, और साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी ज़्यादा सक्रिय रहती हैं। लेकिन इसबार वो अपनी रील वीडियोज़ की वजह से नहीं बल्कि सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम से अपने सरनेम चहल को हटाने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं।
सोशल मीडिया पर लोग ये अटकलें लगाने लगे की युजवेंद्र चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार आ गयी है। लेकिन अब इनसब के बीच खुद धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिये इन सब ही बातों को अफवाह बता दिया है।
इंस्टा स्टोरी के ज़रिये दूर की अफवाह
धनश्री वर्मा उस वक्त सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से चहल सरनेम हटा लिया था, जिसके बाद से ये कपल सोशल मीडिया में ट्रेंड होने लगा। जाहिर सी बात है कि सब यही सोच रहे होंगे क्या इस कपल के बीच सब कुछ ठीक है।
खुद धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘सभी से एक विनती है कि हमारे रिलेशनशिप को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास ना करें। कृपया इसे तुरंत बंद कर दें।’
इस तरह से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 को शादी की थी। दोनों की मुलाकात कोरोना महामारी के समय लगे लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास में हुई थी। युजवेंद्र चहल ने डांस सीखने के लिए धनश्री वर्मा की क्लास ज्वॉइन की थी, इसी दौरान दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत हुई थी। शादी के बाद से ही ये कपल सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट में रहने लगा।