thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

घरेलू हिंसा पर बनी डार्लिंग्स फिल्म देख, आलिया भट्ट की असलियत आयी सामने

फिल्म ‘डार्लिंग्स’ समाज के एक बड़े मुद्दे के बारे में बात करती है। घरेलु हिंसा से पीड़ित समाज में कई ऐसी महिलायें हैं जो की अपने रिश्ते को बचाने के खातिर या फिर समाज के डर से अपने पति द्वारा की जा रही हिंसा को भी चुपचाप सह लेती हैं।

इस फिल्म की कहानी आम होकर भी खास है। फिल्म में आलिया भट्ट ने बेहद ही दमदार अदाकारी की है। साथ ही फिल्म में आलिया भट्ट की माँ का किरदार निभाया है अभिनेत्री शेफाली शाह ने और आलिया के पति का किरदार निभाया है। अभिनेता विजय वर्मा ने, सभी कलाकारों ने बेहद ही उम्दा अदाकारी की है।

बता दें की निर्माता के तौर पर ये आलिया भट्ट की पहली फिल्म है। घरेलु हिंसा पर वैसे तो आजतक कई फिल्में बनी है पर फिर भी ये फिल्म खास है। जिसका श्रेय जाता है फिल्म के कलाकारों को। जिस तरह से सभी कलाकारों ने अपने किरदार को जिया है वो काबिले तारीफ़ है। फिल्म देखकर आलिया भट्ट की असलियत हरदिन सामने आ रही है की, आलिया कितनी अच्छी अदाकारा हैं

फिल्म में आलिया भट्ट बदरू के किरदार में नज़र आ रहीं है। बदरू अपने पति हमजा से बहुत प्यार करती है। हमजा से अपनी शादी के बाद बदरू कई बड़े सपने देखती है। एक शानदार घर, एक प्यारा सा बच्चा और एक प्यार करने वाला पति। लेकिन बदरू ने जो सपने देखे होते हैं ज़िन्दगी में सबकुछ वैसा होता ही नहीं है।

दरअसल हमजा को शराब पीने की लत होती है। हमजा ना तो अपनी नौकरी से ही खुश होता है क्यूंकि एक टीसी होने के बावजूद उसे अपने बॉस के कहने पर टॉयलेट साफ़ करना पड़ता है, वो पति जो अपने बॉस के सामने भीगी बिल्ली बना फिरता है वो घर पर आते ही शेर बन जाता है और अपनी मासूम बीवी को शराब के नशे में प्रताड़ित करता है।

बदरू की माँ शम्शू (शेफाली शाह) अपनी बेटी के ज़ख्मो को देखकर बेहद दुखी होती हैं, वो अपनी बेटी को सलाह देती हैं की या तो बदरू हमजा को छोड़ दे या फिर उसे मार दे। कहानी में ये हिस्सा बेहद ही महतवपूर्ण हैं क्यूंकि ये माँ अपनी बेटी को चुपचाप सहने की नहीं बल्कि गलत के खिलाफ लड़ने की सलाह देती है।

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट की बहन का बयान, खाने में कुछ मिलाया गया, शरीर पर दिखा असर…

माँ – बेटी की ये जोड़ी असल मायने में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। फैमिली ड्रामा फिल्म में आलिया भट्ट और शेफाली शाह की डार्क कॉमेडी बेहद ही एंटरटेनिंग है। फिल्म में रोमांच है, ड्रामा है, मिस्ट्री है और सस्पेंस भी। कुल मिलाकर फिल्म देखने के बाद आप बिलकुल भी निराश नहीं महसूस करेंगे। फिल्म में रोशन मैथ्यू, राजेश शर्मा, विजय मौर्या ने भी अहम रोल निभाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *