ज़माना कितनी भी तरक़्क़ी कर ले, लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे है जिनमे भेद भाव की भावना है, जो ऊंच नीच की धौंस जमाते रहते है जी हां ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में, एक पूर्व ग्राम प्रधान पर एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसे जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज किया गया है।
मामला दर्ज करने वाले चौरी थाना के प्रभारी गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि घटना मानिकपुर गांव के एक स्कूल की है, उन्होंने पूर्व ग्राम प्रधान की पहचान मनोज कुमार दुबे के रूप में की।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ वो सोमवार को स्कूल में छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे और उन्होंने देखा कि आठवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल की निर्धारित ड्रेस नहीं पहनी हुई थी। यादव ने कहा, ‘उसके सवाल का जवाब देते हुए लड़की ने कहा कि जब उसके पिता उसके लिए ड्रेस खरीद लेंगे तब वह पहन कर आएगी। लड़की के जवाब ने दुबे को नाराज कर दिया, और बच्ची पिट गयी उस पर जातिवादी टिप्पणी की और उसे स्कूल से बाहर कर दिया।’
पीड़िता की मां ने आरोप लगते हुए कहा की मनोज दुबे न तो प्रधान है और न कोई अफ़सर हैं, फिर भी आए दिन विद्यालय में पहुंचकर अपना दबदबा कायम करते है । तथाकथित प्रधान की वजह से अध्यापक भी डरे-सहमे रहते हैं। कोई आवाज नहीं उठा पाता है ।
पीड़िता की मां ने इस मामले पुलिस से करवाई की गुहार लगाई है । थाना इंचार्ज गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि तहरीर पर आरोपी मनोज दुबे के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।