पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश और बाढ़ की वजह से गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। गंगा की लहरें लाल निशान के लगभग करीब पहुंचने वाली हैं। जिसे देखते हुए सुरक्षा कारणों से बनारस में चल रहे चारों क्रूजों का संचालन शुक्रवार से तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अलकनंदा क्रूज़लाइन के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि 21 अगस्त तक के लिए चारों क्रूजों के संचालन को फिलहाल रोक दिया गया है। 22 अगस्त को बाढ़ की स्थिति देखकर आगे के संचालन का निर्णय लिया जाएगा। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट दशाश्वमेध जोन ने भी इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।
गौरतलब रहे कि बीते गुरुवार को उफनाई गंगा में ओवरलोडेड भागीरथी क्रूज का इंजन दशाश्वमेघ घाट के सामने बीच धारा में अचानक बंद हो जाने से क्रूज में सवार पर्यटकों में अफरातफरी मच गई थी। सावधानी के लिए एनडीआरएफ के जवान भी पहुंच गये थे। अच्छी बात यह रही कि इंजन बंद होने के बाद मची अफरतफरी में कोई हादसा नहीं हुआ। लगभग 80 पर्यटक को लेकर क्रूज दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती दिखाने के बाद रविदासघाट लौटने के दौरान गंगा की मध्य धारा में क्रूज का इंजन अचानक बंद हो गया था। इंजन बंद होने के बाद क्रूज से गंगा की लहरें टकराने लगी तो क्रूज हिलने लगा। यह देख क्रूज पर सवार पर्यटक घबरा गये। क्रूज प्रबंधन ने तुरंत पास ही से गुजर रहे क्रूज विवेकानंद ने भागीरथी क्रूज को खींच कर रविदास घाट तक पहुंचाया था। उधर,गंगा में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जल पुलिस और एनडीआरएफ भी सतर्क है। जल पुलिस टीम मोटरबोट से तटवर्ती सीमा क्षेत्र में गश्त की गतिविधियों को तेज कर दिया है।