उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले चिकित्सालयों में कार्यरत एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं से फर्जी काल कर उनके साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संदीप चैधरी ने बताया कि विभिन्न चिकित्सालयो में कार्यरत एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं से प्राप्त सूचना के आधार पर पाया गया कि कोई अंजान व्यक्ति अपने को राज्य मुख्यालय तथा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी का कर्मचारी बताते हुए एएनएम एवं आशाओं से धोखाधड़ी करते हुए उनके बैंक खाता से धनराशि निकाल ले रहा है। वह व्यक्ति मानदेय व प्रतिपूर्ति धनराशि का भुगतान किया जाना है इसके लिए उनके बैंक खाते संख्या की जानकारी फोन पर लेने के बाद मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्रेषित कर एएनएम एवं आशा से ओटीपी प्राप्त कर उनके खाते से फर्जीवाड़ा कर धनराशि निकाल ले रहा है।
सीएमओ ने बताया कि मानदेय प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान के लिए किसी भी कर्मचारी व अधिकारी द्वारा सीएमओ कार्यालय से खाता संख्या, मोबाइल नम्बर एवं ओटीपी की मांग दूरभाष पर नहीं की जाती है। यदि इस प्रकार की मांग किसी भी व्यक्ति से की जाती है तो इसके सम्बंध में अपने कार्यस्थल के सक्षम अधिकारी से बिना वार्ता किये मोबाइल पर कोई सूचना न दी जाए। इस प्रकार का कोई भी कॉल आने पर किसी को भी अपना बैंक खाता संख्या व ओटीपी किसी भी हालत में न बताएं। सीएमओ ने अपील की है कि यह सूचना आशा व एएनएम और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जाए और साथ ही समस्त चिकित्सालयों के सूचना पट पर चस्पा कराते हुए प्रचारित-प्रसारित कराई जाए।