thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

CBI के निशाने पर RJD का बैंक बैलेन्स, ताबड़तोड़ छापे से हिला बिहार

आज ईडी और सीबीआई की मॉर्निंग शिफ़्ट लगी है। बुधवार सुबह ईडी और सीबीआई की टीमों ने आँख खोलते अपना काम शुरू कर दिया, वो भी एक दो जगहों पर नहीं पूरे 22 स्थानों पर ईडी और सीबीआई ने कार्यवाही शुरू क्र दी है CBI की टीमों ने बिहार में राजद के 5 नेताओं के घर छापा मारा।

इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। राजद ने बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले पड़े इन छापों को बदले की कार्रवाई बताया है।

ED ने खनन घोटाले में एक्शन लिया है। झारखंड में रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर ED की रेड जारी है। झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ED छानबीन कर रही है।

बिहार विधानसभा में CBI छापों को लेकर तहलका मचा हुआ है । BJP विधायक हिंदू अपमान की तख्ती लेकर पहुंचे। RJD ने भी नारेबाजी की।CBI की टीम सुबह 8 बजे अबु दोजाना, RJD के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और RJD के कोषाध्यक्ष और MLC सुनील सिंह के घर पहुंची।

छापे के दौरान सुनील सिंह अपने घर की बालकनी में नजर आए। सुनील और उनकी पत्नी ने छापों को बदले की कार्रवाई बताया है। सुनील सिंह ने कहा कि मुझे बाहर कर दिया है और मेरे घर में घुस गए। उधर, अबु दोजाना के ठिकाने पर भी अभी छानबीन जारी है। दोजाना की कंपनी उस मॉल का कंस्ट्रक्शन कर रही है, जिसे तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है।


CBI ने तीन महीने पहले केस दर्ज किया था। इसके बाद राबड़ी आवास पर छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी के बाद ही लालू यादव के सबसे करीबी माने गए भोला यादव को गिरफ्तारी किया गया था। भोला यादव से पूछताछ के बाद सीबीआई की यह कार्रवाई शुरू हो रही है।

ये भी पढ़ें: मीडिया का ढहा आख़िरी किला, NDTV पर अडानी का जबरन क़ब्ज़ा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *