अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को शाम की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए जबरदस्त विस्फोट में एक प्रमुख मौलवी समेत 30 लोगों की मौत, और 40 लोगों के घायल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हमला क्यों और किसने किया अभी यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। बता दें की अफगानिस्तान में तालिबान का शासन है और पिछले कुछ महीनों में इस तरीके की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है।
काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने धमाके की पुष्टि की है, उन्होंने कहा कि काबुल के पीडी 17 में एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ है। इलाके में इस्लामिक अमीरात की सेना पहुंच गई है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस धमाके में मस्जिद के इमामअमीर मोहम्मद काबुली भी मारे गए हैं।
अफगानिस्तान के स्थानीय न्यूज चैनल चैनलों के मुताबिक, 30 की मौत हुई, जबकि 40 से ज़्यादा घायल हुए हैं।