आम आदमी पार्टी कर बीजेपी की टक्कर लगी है एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में सरकार गिराने के लिए बीजेपी की ओर से ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाया गया था, लेकिन ये ऑपरेशन सफल नहीं हुआ। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी ने AAP विधायकों को 5-5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था।
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया, “बीजेपी के नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी विधायकों को फोन किये जा रहे हैं कि आप हमारे साथ आ जाइए। 5-5 करोड़ रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। पहले 2014 में AAP ने ऑपरेशन लोटस का पर्दाफाश किया था।अब 2022 में फ़िर फेल करेंगे।” बीजीपी महाराष्ट्र वाला खेल खेल कर विधायकों को वरगालाना चाहती है लेकिन हमेशा बीजेपी की विजय नहीं होगी।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, “ऑपरेशन लोटस क्या है? बीजेपी मुख्यालय से ऑपरेशन लोटस चलाया जाता है। जिस भी राज्य में जनता बीजेपी को हरा देती है, वहां बीजेपी दूसरी पार्टियों के एमएलए ख़रीद कर सरकार बना लेती है। मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक के बाद पिछले महीने महाराष्ट्र में शिव सेना से विधायकों को तोड़ कर बीजेपी ने सरकार बनाई।”सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए ऑपरेशन लोटस फेल बताया था।
ये भी पढ़ें: कोई भी देवी-देवता उच्च जाति का नहीं, JNU की कुलपति का ये कैसा बयान
अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था, “इसका मतलब सीबीआई -ईडी की रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में AAP की सरकार गिराने के लिए की गयी? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है। ऑपरेशन लोटस फेल हो गया।”
मनीषा सिसोदिया ने भी सीबीआई जाँच के बाद कहा था की बीजेपी उन्हें ऑफर दे रही है आप छोड़कर भाजपा में शामिल होने की।