किसानों के मुद्दे को लेकर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र की मोदी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि सरकार किसानों की समस्याओं का हल इसलिये नहीं कर रही क्योंकि इससे उनके उद्योगपति मित्र अडानी को फायदा है।
हरियाणा के नूंह स्थित वीर भगत सिंह गौशाला में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कहा कि देश में MSP इसलिए लागू नहीं की जा रही, क्योंकि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त गौतम अडानी को फायदा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सरकार ने अडानी को इतना फायदा पहुंचाया है कि वो पिछले 5 साल के भीतर एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए।
सत्यपाल मलिक ने दावे के साथ कहा कि अडानी ने पानीपत में एक बड़ा गोदाम बना लिया है और सस्ते दामों पर खरीदे गए गेहूं को स्टॉक कर लिया है। जब महंगाई होगी, तब उस गेहूं को बेच देंगे। ऐसे प्रधानमंत्री के दोस्त मुनाफा कमाएंगे और किसानों को नुकसान होगा।
किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश के किसानों को हराया नहीं जा सकता। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर MSP को लागू नहीं किया गया और इसकी कानूनी गारंटी नहीं दी गई तो फिर एक बड़ी लड़ाई होगी।
उन्होंने कहा कि इस बार ये लड़ाई भयंकर होगी। किसानों से आप नहीं जीत सकते, उन्हें ED या आयकर विभाग के अधिकारी भेजकर नहीं डरा सकते।
सत्यपाल मलिक ने इस दौरान जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। इसमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मैं भाजपा में ही 8-10 लोगों के नाम गिना सकता हूं। जिनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिये, लेकिन नहीं हो रही।