न्यूज डेस्क
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि प्रदेश की खेल नीति को बढ़ावा देने के लिए पदक विजेताओं को उत्तर प्रदेश सरकार सम्मान और नौकरी देगी ।
यूपी सरकार ने कांस्य पदक जीतने वालों को 50 लाख की धनराशि तो वही गोल्ड जीतने वालों को एक करोड़ व रजत पदक विजेता को 75 लाख रुपये की धनराशि देने का एलान किया है।
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से जब वह देश लौटकर आएंगे तो उनसे मुलाकात भी करेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर उनके लिए एक डिनर कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को हुई बैठक में साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में खेल को बढ़ावा देना है इसके लिए केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार प्रतिबद्ध है। हर जिले में स्टेडियम बनाए जा रहे हैं, ग्राम पंचायत स्तर पर भी खेल के मैदान इसीलिए बनाए जा रहे हैं। जिससे अच्छे खिलाड़ी निकलें और उनका स्वास्थ्य ठीक रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के खेल विभाग को पूरी रूपरेखा तैयार करने का निर्देश भी दे दिया है। मुख्यमंत्री आवास पर एक बड़ी बैठक में साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश से कामनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही उनके गांव को भी सुविधा दी जाएगी। उनके नाम पर सड़कों का नाम रखा जाएगा। इसके अलावा कई सारी रूपरेखा उत्तर प्रदेश का खेल विभाग और सरकार तैयार कर रही है जिससे खिलाड़ियों का मान सम्मान बढ़े साथ ही दूसरे खिलाड़ी भी उनसे प्रेरणा ले सकें।