thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

भारत का दूसरा सबसे बड़ा कारोबारी ग्रुप बना अडाणी समूह

शेयर बाजार में अपने ग्रुप की कंपनियों के प्रदर्शन के सपोर्ट से अडाणी ग्रुप ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में रिलायंस ग्रुप को पीछे छोड़ दिया है। अडाणी ग्रुप अब भारत का दूसरा सबसे बड़ा कारोबारी ग्रुप भी बन गया है। हालांकि टोटल रिवेन्यू के लिहाज से रिलायंस ग्रुप अभी भी अडाणी ग्रुप से काफी आगे है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में फिलहाल टाटा ग्रुप देश का नंबर 1 ग्रुप बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज का कारोबार खत्म होने के बाद रिलायंस ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 17.82 लाख करोड़ रुपये रहा है। वहीं अडाणी ग्रुप की 7 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 19.73 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह अडाणी ग्रुप ने सफलता का एक और झंडा गाड़ दिया है।

दूसरी ओर टाटा ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में अपने ग्रुप को नंबर 1 बना रखा है। टाटा ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद 22.05 लाख करोड़ रुपये रहा। इस तरह देश में सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण वाले ग्रुप के रूप में टाटा ग्रुप आज भी नंबर 1 के स्थान पर बना हुआ है।

ब्रोकरेज फर्म सिक्का फंड्स एंड सिक्योरिटीज के सीईओ चमनलाल सिक्का के मुताबिक अडाणी ग्रुप ने अपने पूरे कारोबार को डायवर्सिफाई करने की नीति अपनाई है। इस वजह से निवेशकों को आने वाले दिनों में कंपनी के कारोबार और कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी होने की संभावना नजर आ रही है। अडाणी ग्रुप की कंपनियों ने पिछले कुछ साल में अपने जोरदार प्रदर्शन से वैश्विक स्तर पर निवेशकों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है।

इस साल अभी तक अडाणी ग्रुप की कंपनियों में से अडाणी पावर के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब 333 प्रतिशत की उछाल आ चुकी है। इसी तरह अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के शेयरों में 107 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में 98 तेजी दर्ज की गई है। जबकि अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर इस साल अभी तक 81 प्रतिशत उछल चुके हैं।

अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के शेयर में 17 प्रतिशत की मजबूती आ चुकी है। शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली अडाणी ग्रुप की सबसे नई कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड के शेयर इसी साल फरवरी में लिस्टिंग के बाद से लेकर अभी तक 217 प्रतिशत मजबूत हो चुके हैं। कंपनियों के शेयर मूल्य में आई इस तेजी ने ही अडाणी ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी जबरदस्त इजाफा किया है।

आपको बता दें कि अडाणी ग्रुप ने कुछ साल पहले ही सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रांसमिशन और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे व्यवसाय में काफी छोटे स्तर से काम की शुरुआत की थी। अडाणी ग्रुप आने वाले दिनों में डाटा सेंटर, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकॉम, सोलर मैन्युफैक्चरिंग, रोड और ग्रीन बिजनेस के फील्ड में अपने काम का विस्तार करने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *