thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

फ़ेक न्यूज़ दिखाने वाले हो जाये होशियार, इन यूट्यूब चैनलों को किया गया ब्लॉक

अब फेक न्यूज़ चलाने वालों की नहीं होगी खैर, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा क़दम उठाते हुए 7 भारतीय और 1 पाकिस्तानी YouTube न्यूज चैनल को IT नियम, 2021 के तहत ब्लॉक किया है। ब्लॉक किए गए YouTube चैनलों के 114 करोड़ से अधिक व्यूज और 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर थे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि ब्लॉक हुए YouTube चैनलों द्वारा झूठी ख़बरें चलायी जा रही थी।

ब्लॉक किए गए चैनलों पर आरोप है कि ये भारत में ख़ौफ़ पैदा करने, माहौल को बिगाड़ने और सांप्रदायिक दंगे भड़काने वाले कंटेंट लोगों को परोस रहे थे। इसके अलावा जो भी खबरें इनमें प्रसारित हो रही थीं वो असत्यापित थी।

इसी साल जुलाई में भी भारत सरकार ने 78 यूट्यूब न्यूज चैनल और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था। सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा था कि इन यूट्यूब न्यूज चैनलों और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया।

जुलाई में अनुराग ठाकुर ने बताया था कि पिछले दो साल में केंद्र सरकार की तरफ से 560 यूट्यूब यूआरएल को ब्लॉक किया गया। ब्लॉक किए गए इन यूट्यूब न्यूज चैनलों पर व्यूअर्स संख्या 68 करोड़ से भी ज्यादा थी।भारत के 10 चैनल और पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले 6 यूट्यूब न्यूज चैनल शामिल थे।

ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन पर दुष्कर्म केस करने में क्यों हो रहा पुलिस के पेट में दर्द, क्या है बीजेपी नेता का सच?

इसी साल 22 यूट्यूब न्यूज चैनल, तीन ट्विटर अकाउंट और एक फेसबुक अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है जबकि एक न्यूज वेबसाइट को भी बंद किया गया था। ब्लॉक किए गए इन चैनलों पर व्यूअर्स संख्या 250 करोड़ पार थी। इस चैनलों पर भारतीय सेना और भारत के विदेशी मामलों को लेकर फेक और अफवाहें फैलाई जा रही थी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *