thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

भारत के दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला का मुबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ निधन

भारत के बड़े इन्वेस्टरों में से राकेश झुनझुवाला एक थे रविवार की सुबह 62 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इसकी मुहर लगाई है,हालांकि अभी निधन के कारणों का पता नहीं चल सका। झुनझुनवाला के अचानक हुए निधन ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया । झुनझुनवाला बाजार में उन चुनिंदा लोगों में से थे, जिन्होंने बेहद छोटे स्तर से शुरुआत कर बुलंदियों को छुआ। उन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था।

आखिरी बार राकेश झुनझुनवाला उनकी एयरलाइन अकासा एयर के लॉन्च इवेंट पर देखा गया था। बताया जा रहा है कि झुनझुनवाला की सेहत काफी लंबे समय से खबर चल रही थी और उन्हें पिछले कई महीनों से पब्लिक इवेंट में व्हील चेयर पर ही देखा जा रहा है।उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि राकेश झुनझुनवाला वित्त जगत में अपनी अमित छाप छोड़ गए हैं। उनका जाना काफी दुखद है। वह भारत की प्रगति के बारे में काफी आशावादी थे। मेरी उनके परिवार को संवेदनाएं। ओम शांति।

राकेश झुनझुनवाला के पास करीब 5.8 बिलियन डॉलर (46,300 करोड़ रुपए) की संपत्ति है। उन्होंने शेयर बाजार में अपने कैरियर की शुरुआत ऐसे समय पर की थी, जब सेंसेक्स मात्र 150 पर था, जो 2022 में 60,000 के स्तर को भी पर गया है। उनकी सबसे सफल निवेश टाइटन को माना जाता है।

2002 में टाइटन का करीब 5 फीसदी हिस्सा 3 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा था, जिसकी वैल्यू आज बढ़कर 11 हजार करोड़ से भी अधिक हो गई है। इसके साथ ही राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ और एपटेक जैसी कंपनियों के प्रवर्तक भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *