thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

बिहार में सरकार बदलने के बाद भी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला नहीं थम रहा है. नीतीश कुमार के ताज़ा शपथग्रहण समारोह के बाद जेडीयू के बड़े नेता ललन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि धोखा जेडीयू ने बीजेपी को नहीं दिया बल्कि बीजेपी ने जेडीयू को तोड़ने का षड़यंत्र रचा था. ललन सिंह ने बिना नाम लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के दिग्गज नेता भूपेंद्र यादव पर गंभीर आरोप वाले इशारे किए .

बिहार में नई सरकार के बाद ललन सिंह ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि (मंगलवार) को आपने कहा था कि बीजेपी कैसे साजिश रच रही थी ? आपने उसका खुलासा करने की बात कही थी. पत्रकरों के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि एक आदमी रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) के घर दिन-रात रहता था. उसी ने बीजेपी का भंडाफोड़ किया. आगे ललन सिंह ने कहा कि, वो आदमी आरसीपी सिंह के घर पर 24 घंटे रहता है.जब आरसीपी सिंह के षडयंत्र का उसे पता चला तो वह वहां से भाग निकला. नीतीश कुमार ने जब लोकसभा का चुनाव लड़ा था, तब उस आदमी के पिता नीतीश कुमार की पार्टी के कार्यकर्ता हुआ करते थे, उनके समर्थक थे.

ललन सिंह ने आगे दावा किया कि आरसीपी सिंह की बीजेपी के साथ मिलीभगत थी और वो बीजेपी के इशारे पर जेडीयू में भीतरघात की कोशिशों में जुटे थे. उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के उस समय जो प्रभारी थे, वो रात में साढ़े 10 बजे आते थे, आरसीपी सिंह को लिस्ट देते थे कि इनसे बात कीजिए. बीजेपी प्रभारी आरसीपी से कहते थे कि नए-नए लोगों को ले आये ताकि वो नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते रहे और हम लोग (बीजेपी नेता) कहते रहें कि बीजेपी 2024 में (लोकसभा ) और 2025 (विधानसभा) में भी नीतीश की अगुवाई में चुनाव लड़ेंगे.इधर कहते थे कि आप खेलते रहिए.
वही पत्रकरों के द्वारा उस शख्स का नाम लेने की बात कही गयी तो, ललन सिंह ने कहा कि सबको पता है, नाम लेने की जरूरत नहीं है. निश्चित तौर पर उनका इशारा भूपेंद्र यादव की तरफ है, वही बिहार बीजेपी के प्रभारी हैं.

ललन सिंह ने 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) कैंडिडेट्स को जेडीयू के खिलाफ उतारने के पीछे बीजेपी का दिमाग होने का दावा भी किया था.ललन सिंह ने कहा कि ‘2020 के चुनाव में कह दिया गया कि हमारा एनडीए पूरी तरह एकजुट है और पीछे से लोजपा से कैंडिडेट देते गए .जो हार गए वो बीजेपी में शामिल होते रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *