क्रिकेटर्स का एक्टर्स का सदियों पुराना नाता रहा है, वही एक नयी जोड़ी इन दिनों चर्चाओं में है, जिसके बारे में अक्सर मीडिया में सुखियाँ बनती रही हैं, वो है ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला। दरअसल पंत ने अपनी स्टोरी पर एक तस्वीर लगाई है। इस तस्वीर में एक लिखा है। ‘उन चीजों पर आपको जोर नहीं डालना चाहिए जो आपकी कंट्रोल में न हों।’ पंत की यह स्टोरी इस विवाद की ओर ही इशारा कर रही है।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा था कि, ‘ एक बार जब वाराणसी से दिल्ली शूटिंग के लिए आई थीं, तब ‘मिस्टर RP’ मिलने के लिए आए थे। वो लॉबी में इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन मेरी आंख लग गयी । मेरे फोन में 17 मिसकॉल थे। लेकिन उस वक़्त तक सब कुछ मीडिया में आ चुका था ।
पंत के इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसमें लिखा था, ‘कुछ लोग इंटरव्यू में सिर्फ मज़े के लिए झूठ बोल देते हैं, ताकि अलग-अलग हेडलाइंस मिल सकें और न्यूज़ में रह सकें। देखकर दुख होता है कि लोग कैसे फेम के लिए इतने भूखे हैं। मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी कोई सीमा होती है।’
उर्वशी ने पंत को जवाब देते हुए लिखा ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग किड्डो डार्लिंग।’ इसके नीचे उर्वशी ने लिखा, ‘# रक्षा बंधन मुबारक हो छोटू भैया। खामोश लड़की का फायदा न उठाएं।