सोनिया गांधी को एक बार फिर से कोरोना हो गया है। इसकी पुष्टि पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने की है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी।
इससे पहले भी सोनिया गांधी दो जून को कोरोना संक्रमित हो गई थीं। तब उनको गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, बीते बुधवार को प्रियंका गांधी भी कोरोना संक्रमित पाईं गईं थी। वह भी फिलहाल आइसोलेशन में हैं।
इससे पहले भी प्रियंका गांधी को कोरोना हुआ था । उन्हें तीन जून को कोरोना पुष्टि हुई थी। बता दें, एक दिन पहले ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी। यह मुलाकात बिहार में मंत्रीमंडल के विस्तार से पहले उन्होंने की थी।
इस दौरान उन्होंने सीताराम येचुरी, डी राजा से भी मुलाकात की थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ा जारी किए हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15815 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों से अधिक संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य भी हुए हैं।