thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली में कोरोना से 10 लोगों की मौत, 2 फरवरी के बाद उछाल

दिल्ली में लगातार 10वें दिन संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,136 नए मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 15.02 फीसद रही। दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 2,726 नए मामले सामने आए थे और छह मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 14.38 फीसद रही थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

शुक्रवार को सामने आए नए मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,80,402 हो गई। वहीं, इसी अवधि में दस और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 26,367 हो गयी। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए थे और आठ मरीजों की मौत हो गई थी।

दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित 9,407 बिस्तरों में से 577 पर मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में इस समय 8343 कोरोना सक्रीय मरीज हैं, जिनमे से 177 की हालत गंभीर है और वे आइसीयू में रखे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *