रक्षा बंधन का त्यौहार हर भाई बहन के लिए स्पेशल होता है। इस त्यौहार में जिन बहनों के भाई न हों सबसे ज़्यादा दुखी वही बहनें होती हैं। जेल में कैदियों को ब्रह्मकुमारी बहनों ने राखी बांधकर रक्षा बंधन का महत्व समझाया। साथ ही कैदियों को बुराइयों और व्यसनों से दूर रहने का प्रण करवाया और अपने जीवन में ऊंचा कैसे बनना है, इस संबंधी टिप्स दिए।
बीके निशा बहन ने बताया कि क्रोध मुक्त कैसे बनना है और ओम की ध्वनि के बारे में भी बताया। इस अवसर पर वन रेंज अधिकारी सुभाष चंद्र, जेल सुपरिटेंडेंट गुरप्रीत सिंह सोढी, रवि डोडा, रवि नागपाल व दीपक मौजूद थे।