न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के फेमस लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमले की खबर आग की तरह फैल गयी। एक प्रोग्राम के दौरान हुए इस हमले में हमलावर ने सलमान रुश्दी पर चाकू से कई बार वार किया और मुक्के भी मारे। इस प्रोग्राम में रुश्दी को लेक्चर देना था, जिसके लिए वो मंच पर ही मौजूद थे, इससे पहले की रुश्दी लेक्चर शुरू कर पाते की हमलावर ने समलान रुश्दी को चाकू मार दिया। अब इसी बीच लेखक पर हुए हमले पर प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं।
सभी मुद्दे पर अपनी रे रखने वाले जावेद अख्तर ने प्रतिक्रियाएं दी है। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा ‘मैं कुछ कट्टरपंथियों द्वारा सलमान रुश्दी पर हमले की निंदा करता हूं। मैं उम्मीद करता हूँ कि न्यूयॉर्क पुलिस और अदालत हमलावर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।’
जावेद अख्तर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा मूंह पर राम बगल में छुरा। रमेश नाम के यूजर ने लिखा कि आपने भी रुश्दी पर हमला करने वाले कट्टरपंथियों को भड़काने में भूमिका निभाई। एक यूजर ने लिखा कि पहले आपने सर-तन-से-जुदा ब्रिगेड का हौसला बढ़ाया और अब ड्रामा। हिमांशू नाम के यूजर ने लिखा कि हमलावर के खिलाफ पुलिस एक्शन लेती है। आतंकवादियों को सपोर्ट नहीं करती।
जावेद अख्तर के अलावा अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया है। स्वरा भास्कर ने सलमान रुश्दी पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है। स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सलमान रुश्दी के लिए मेरी दुआएं। शर्मनाक, निंदनीय और कायरतापूर्ण हमला है ये।