thirdumpirenews.com

लेटेस्ट न्यूज़

'तारे ज़मीन पर' का ये सितारा फिर आ रहा है धमाल मचाने

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ को रिलीज़ हुए 15 साल हो चुके हैं, पर आज भी इस फिल्म की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। फिल्म में दर्शील सफारी भी थे, जिन्होंने डिस्लेक्सिया से पीड़ित 8 साल के लड़के की भूमिका निभाई थी। उनके किरदार का नाम ईशान अवस्थी था।

फिल्म में दर्शील ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत लिया था। मगर वो अचानक फिल्मों और बॉलीवुड से गायब हो गए थे। उन्हें आखिरी बार सुष्मिता सेन की बेटी रेनी सेन के साथ ‘सुट्टाबाज़ी’ में देखा गया था।

अपनी मासूमियत और अपने संजीदा अभिनय से उन्होंने लोगों को काफी प्रभावित किया। बीच में वह कुछ इक्का दुक्का फिल्में और टीवी सीरियल करते रहे मगर अब बड़े परदे पर उनका आगाज होने जा रहा है बतौर हीरो नई फिल्म ‘टिब्बा’ से। इस फिल्म के निर्देशन की कमान गौरव खाती संभालेंगे।

जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘टिब्बा’ पर काम शुरू हो चुका है। इस फिल्म को बनाने वालों में कंटेट इंजीनियर्स और डांसिंग शिवा फिल्म्स जैसी कंपनियों ने हाथ मिलाया है और दोनों ने मिलकर दर्शील को इस फिल्म के अलावा दो और फिल्मों के लिए भी साइन कर लिया है।

दर्शील सफारी ने ‘टिब्बा’ और अन्य दो फिल्में साइन करने को लेकर अपनी ख़ुशी जताते हुए कहा, “मैं लम्बे अरसे से एक उम्दा कहानी और स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा था और बतौर हीरो अपने डेब्यू के लिए जिस कहानी को मैंने चुना है वह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म मेरे अंदर अच्छी फिल्मों में काम करने की मेरी भूख को शांत करेगी।”

दर्शील सफारी सोशल मीडिया के ज़रिये भी अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं। वो अक्सर ही फोटोज़ और वीडियोज़ पोस्ट कर अपने फैन्स का मनोरंजन करते रहते है। उनकी आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती हैं ये देखने वाली बात होगी।

‘तारे ज़मीन पर’ मूवी के लिए दर्शील को फिल्‍मफेयर और ज़ी सिने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक) का पुरस्कार मिला था। इसके अलावा, दर्शील ने बम बम बोले (प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित), ज़ोक्कोमोन और मिडनाइट्स चिल्ड्रन (दीपा मेहता द्वारा निर्देशित) में भी अभिनय किया। टीवी पर उन्हें ये है आशिकी- सुन यार ट्राई मोर और बटरफ्लाइज जैसे शो में देखा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *