चीन और भारत के संबंधों की चर्चा पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है। शुक्रवार के अख़बारों में भी इससे जुड़ी कुछ ख़बरों को जगह दी गई है। अंग्रेज़ी अख़बार द टेलिग्राफ़ ने एक ख़बर में लिखा है कि सुरक्षा एजेंसियों के एक आकलन में पता चला है कि चीनी सेना अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर ”आक्रामक” कदम उठा रही है।
अख़बार के मुताबिक कई सूत्रों ने बताया है कि चीन लद्दाख में यथास्थिति बदलने की कोशिश के अलावा पूर्वी सीमा के पास गश्त बढ़ा रहा है और उसने सैन्य पोस्ट और बुनियादी ढांचा भी मजबूत करना शुरू कर दिया है।
केंद्रीय मंत्रालय से जुड़े एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ”ख़ुफ़िया रिपोर्ट और ज़मीनी आकलन से अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन के आक्रामक गश्त लगाने के संकेत मिलते हैं। वह सीमा के नज़दीक अपने सैन्य पोस्ट बना रहा है और तेज़ी से अपना बुनियादी ढाँचा मज़बूत कर रहा है।”
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है, ”पूर्वी सेक्टर में सीमा के नज़दीक चीनी सेना की बढ़ती तैनाती सतर्क करने वाली है। वे आक्रामक इरादे दिखाने और गश्त बढ़ाने के अलावा अतिरिक्त सैन्य सामान भी तैनात कर रहे हैं।”अधिकारी ने कहा कि भारत भी सीमा के पास बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है और चीन को नज़दीक आने से रोकने के लिए अतिरिक्त सेना तैनात की है।
दोनों देशों के बीच 3488 किमी. की वास्तविक नियंत्रण रेखा का 1346 किमी. का हिस्सा पूर्वी सेक्टर में आता है।अकेले तवांग सेक्टर में ही चीन के साथ 270 किलोमीटर की सीमा है। चीन ये दावा करता है कि पूर्वी सेक्टर में 90 हज़ार वर्ग किमी. का इलाक़ा यानी पूरा अरुणाचल प्रदेश उसका है. हालांकि, भारत सरकार चीन के दावे पर आपत्ति जताती रही है।
दोनों देशों की सेनाओं का पिछले साल अक्टूबर में सिर्फ़ कुछ घंटों में आमना-सामना हुआ था। करीब 200 चीनी सैनिकों ने सीमा पार की थी, वो बाद में लौट गए थे। रक्षा मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ”चीन की सीमा उल्लंघन की कोशिशों को रोकने के लिए भारतीय सेना भी अपनी पोस्ट मज़बूत की है।”
अधिकारी ने बताया कि भारत ने अतिरिक्त कैमरा लगाए हैं और चीनी सेना पर नज़र रखने के लिए सैटेलाइट तस्वीरों का इस्तेमाल भी कर रहा है।
ये भी पढ़ें: केरल में जज ने महिला पर ही मढ़ा रेप दोष, कपड़ों पर जताई आपत्ति
भारत और चीन के बीच मई 2020 से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। गतिरोध ख़त्म करने के लिए दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है।