‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से प्रसिद्धि पा चुके करन मेहरा बीते कुछ समय से अपनी पत्नी निशा के साथ विवाद को लेकर चर्चाओं में हैं। निशा ने लगभग एक साल पहले करन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। निशा ने अपने चेहरे की चोट दिखाते हुए एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर की बात कही थी।
निशा और करन के बीच का विवाद कम होने का नाम नही ले रहा है। हाल ही में करन मेहरा ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निशा पर उनके मुंह बोले भाई के साथ अफेयर होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रोहित सेठिया निशा के राखी भाई हैं और दोनों के बीच भाई बहन का नहीं बल्कि बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का रिश्ता है। रोहित उनके घर में बीते एक साल से रह रहे हैं। एक्टर ने कहा कि इससे पहले उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा, क्योंकि वो सबूत इकट्ठा कर रहे थे। अब उनके पास इस बात के सारे सबूत हैं। हालांकि इन आरोपों पर एक्ट्रेस ने कोई सफाई नहीं दी है।
बातचीत में करन की बेहद क़रीबी कश्मीरा ने कहा है कि, निशा ने जो आरोप लगाए हैं वो सही नहीं हो सकते। उनको नहीं लगता कि करण किसी पर हाथ उठा सकते हैं। कश्मीरा ने कहा कि करण मच्छर भी नहीं मार सकते। कश्मीरा बोलीं,”मुझे उम्मीद है कि मैं गलत नहीं हूं लेकिन मैं जिस करण मेहरा को जानती हूं, वो हिंसक व्यक्ति नहीं है।” कश्मीरा ने ये भी बताया कि करण ने उन्हें कॉल करके कहा था कि वो उनके कैरेक्टर पर उठ रहे सवालों पर बात करें। इसलिए वो उनके समर्थन में आगे आई हैं।
काफी समय से करन और निशा में विवाद जारी है। करन अपने बेटे से एक साल से अलग रह रहे हैं। करन ने कहा आख़िरी साँस तक मैं अपने बेटे के लिए लड़ूंगा।