यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अक्सर भाजपा पर वार करते रहते हैं. वीडियो शेयर कर लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.अब उन्होंने ट्वीट कर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. बीते दो दिनों में सपा प्रमुख ने ट्वीट के जरिए छह बार बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा, जिसके बाद डिप्टी सीएम ने ये पलटवार किया. तिरंगा यात्रा पर अखिलेश यादव अक्सर ट्वीट कर वीडियो शेयर करते रहते हैं.
अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया.उन्होंने लिखा,”अखिलेश यादव आपको दृष्टि दोष हो गया है. जब यूपी ही नहीं सारा देश भारत माता की जय जय कार करते हुए अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है. आपके बेतुके सुर देश भक्तों की पीड़ा और आजादी के लिए शहीदों का अपमान है. आपके सलाहकार सच्चाई से बहुत दूर ले जा चुके हैं! भगवान आपको सद्बुद्धि दें.”